कोलकाता:पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ा खुलासा किया है. कोलकाता में बुधवार को बैंकशॉल कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने यह दावा किया कि अर्पिता मुखर्जी के 31 जीवन बीमा में नॉमिनी की जगह पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम है. पिछले 8-10 दिनों में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के विभिन्न फ्लैट से कई सारे दस्तावेज सामने आए हैं, जिससे मामाले में कई खुलासे हो रहे हैं. अर्पिता के जीवन बीमा के दस्तावेज भी इन्हीं में से एक हैं.
वकील ने यह भी दावा किया है कि अब तक कुल नौ फ्लैट के कागजात मिले हैं, जिनमें से पांच अर्पिता के नाम पर पंजीकृत हैं, जबकि अन्य चार संयुक्त रूप से अर्पिता और पार्थ दोनों के नाम पर पंजीकृत हैं. साथ ही, यह भी सामने आया है कि 'अपा यूटिलिटीज' नाम की कंपनी में दोनों की 50 फीसदी हिस्सेदारी भी है. इसके साथ ही उनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. उधर ईडी के वकील ने आगे की जांच के लिए दोनों को हिरासत में लेने का अनुरोध किया.