रायपुर :ED ने आईएएस समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है.इसके लिए ईडी ने ईओडब्ल्यू और एसीबी ब्यूरो कार्यालय को पत्र लिखा है. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा ने 24 मार्च 2023 को दो अलग-अलग राज्य की जांच एजेंसियां ईओडब्ल्यू और एसीबी को पत्र लिखकर अपराध दर्ज करने की मांग की है.
मीडिया में वायरल हुआ पत्र : ईडी के ईओडब्ल्यू और एसीबी ब्यूरो को लिखे गए पत्र मीडिया में वायरल हो रहे हैं. ईओडब्ल्यू और एसीबी ब्यूरो कार्यालय को लिखा गया यह पत्र 11 पेज का है. इस पत्र में ईडी ने कहा है कि '' राज्य सरकार इन दोनों निलंबित अधिकारी, आईएएस समीर विश्नोई और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करे. जिसमें सौम्या चौरसिया की संपत्ति 22 करोड़ 12 लाख 89 हजार 600 रुपए और समीर बिश्नोई की संपत्ति 1 करोड़ 78 लाख 71 हजार 50 रुपए बताई गई है.
ED in CG : सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग !
आय से अधिक मामले में जेल की हवा खा रहे आईएएस समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. ईडी ने ईओडब्ल्यू और एसीबी ब्यूरो को दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-ईडी की राडार पर आए नेता,अफसर और कारोबारी
छ्त्तीसगढ़ में जारी है ईडी की कार्रवाई : आपको बता दें कि ईडी पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कोल खनन और परिवहन घोटाले के मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्ति, सौम्या चौरसिया की 21 संपति से संबंधित 152 करोड़ 31 लाख रुपए की चल संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है. ईडी ने इस कार्रवाई में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिसमें निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी शामिल हैं.