मुंबई : अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई स्थित एक बिल्डर को गिरफ्तार किया. ईडी अधिकारियों के अनुसार, ऑर्नेट स्पेस के निदेशकों में से एक विजय मचिंदर को 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि मछिंदर को दिसंबर 2021 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से दायर आवास धोखाधड़ी मामले में आरोपों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान वह सहयोग नहीं कर रहे थे और पूछताछ से बच रहे थे. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियल्टी फर्म ऑर्नेट स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक मचिंदर पर एक रियल-एस्टेट निवेशक को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. इस निवेशक ने अंधेरी में अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट में 14 फ्लैट बुक किए थे.
रियल एस्टेट निवेशक ने पुलिस को बताया था कि उसने ओशिवारा में आवास परियोजना में बुक किए गए 14 फ्लैटों के भुगतान के रूप में लगभग सात वर्षों की अवधि में आरोपी की फर्म को लगभग ₹45 करोड़ का भुगतान किया है. हालांकि, बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर उसकी ओर से बुक किए गए 14 फ्लैटों में से सात को तीसरे पक्ष को बेच दिया.