कोलकाता: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मीडिया दिग्गज कौस्तुव रे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार तड़के वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार रात करीब एक बजे गिरफ्तार किया. पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने कौस्तुव रे के दफ्तर और घर पर छापा मारा था और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे.
उसके आधार पर ईडी ने कौस्तुव रे को सोमवार को साल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया था. जांच एजेंसी ने समन नहीं भेजा लेकिन वह शाम 4 बजे उपस्थित हुए. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की और आखिरकार लंबी पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता के मीडिया कारोबारी के तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के साथ करीबी रिश्ते हैं, हालांकि उनका सत्तारूढ़ दल के साथ सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है.
इसके अलावा विभिन्न लोगों को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचाने का भी आरोप है. जब कौस्तुव से फाइनेंस के बारे में सवाल किया गया तो वह सवालों का ठीक से जवाब देने में असफल रहे. जांचकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कौस्तुव जांच प्रक्रिया को भटकाने की कोशिश कर रहे थे. आखिरकार, जांचकर्ताओं को दिल्ली में ईडी मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई और कौस्तुव को गिरफ्तार कर लिया.