दिल्ली

delhi

पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव

By

Published : Nov 19, 2020, 4:35 PM IST

चुनाव आयोग ने बिहार से राज्य सभा की एक सीट पर उपचुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. 14 दिसंबर को राज्य सभा से बिहार की एक सीट के लिए मतदान होगा.

14 दिसंबर को उपचुनाव
14 दिसंबर को उपचुनाव

नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई बिहार से राज्य सभा की एक सीट के लिए मतदान की तारीख का एलान कर दिया है. इस सीट पर 14 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी.

भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है आयोग ने बिहार से राज्य सभा के चुनावों के लिए वैकेंसी भरने का फैसला किया है. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम का ध्यान रखा जाए.

पढ़ें : बिहार चुनाव : नीतीश के लिए दुखदायी है पासवान की मौत

इस सीट के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी की जाएगी, जबकि तीन दिसंबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी. 7 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं और 14 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details