इंफाल :मणिपुर की राजधानी इंफाल से 41 किमी उत्तर में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रात करीब 02.17 बजे आया. हालांकि भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की.
भूकंप: इंफाल में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता - मणिपुर की राजधानी इंफाल
मणिपुर की राजधानी इंफाल से 41 किमी उत्तर में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रात करीब 02.17 बजे आया.
मणिपुर में इससे पहले पिछले साल 9 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस हुए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी. वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 8 नवंबर को मणिपुर के उखरुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. यह भूकंप उसरुल के 56 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर आया था.
भूकंप को सीस्मोग्राफ से मापा जाता है. भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है अथवा संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है. 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है. भूकंप न सिर्फ जान-माल की हानि का कारण बनता है, बल्कि इससे भवन, सड़क के अलावा बांध और पुल आदि को भारी नुकसान होता है.