श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. श्रीनगर में अब सिनेमा हॉल के बाद अब शॉपिंग मॉल खुलने जा रहा है. इसका जिम्मा दुबई स्थित EMMAR समूह ने लिया है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में मॉल की आधारशिला रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह श्रीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मैग्नेट द्वारा पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.
उन्होंने बताया कि यह मॉल 10 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनेगा. इसमें 500 से ज्यादा दुकानें और अन्य व्यापारिक केंद्र होंगे. सिन्हा ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आधारित ईएमएएआर समूह ने जम्मू-कश्मीर में निवेश किया है. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि EMMAR समूह मॉल के अलावा जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर स्थापित करने में भी निवेश करेगा और समूह द्वारा कुल निवेश 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.