लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के बाहर एक बार फिर युवक युवतियों ने हंगामा किया है. बुधवार देर रात वायरल विडियो में दावा किया जा रहा है कि कार सवार तीन युवतियों ने पहले एक युवक की गाड़ी में ठोकर मारी फिर उसकी पिटाई करने लगी. तीनों ही युवती शराब के नशे में थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. गुरुवार को एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियां लड़के की पिटाई करते हुए देखी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग से कुछ दूरी का है, जहां क्लब से निकलकर नशे में कार चला रही युवती ने एक युवक की कार में टक्कर मार दी जब युवक ने विरोध किया तो कार सवार तीन युवतियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. विभूतिखंड थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी पड़ताल की जा रही है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.दरअसल, राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर रईसजादों व रईसजादियों का बीच सड़क हंगामा करना आम हो गया है. अभी हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नशे में धुत युवक-युवतियां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में कुछ लड़के और लड़कियों के बीच हाथापाई हो रही थी. नशे में धुत लड़के और लड़कियों ने गाड़ी भिड़ने को लेकर मारपीट की थी. इससे पहले भी कई बार समित बिल्डिंग में मौजूद दर्जनों बार अंदर और बाहर नशे में धुत युवक युवतियों में मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं.
किन्नरों के बीच ग्राहक को लेकर हुई थी मारपीट
बीते दिनों विभूतिखंड की समिट बिल्डिंग के बाहर ही कुछ किन्नरों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में कुछ किन्नरों का किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद मौके पर मौजूद किन्नर निवस्त्र होकर मारपीठ करने लगते हैं. यह देख मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो जाती है, हालांकि कोई भी शख्स किन्नरों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. जानकारी के मुताबिक, झगड़ा करने वाली तीनों किन्नर समिट बिल्डिंग के बाहर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ग्राहक के साथ जाने पर उनमें आपस में झगड़ा हो गया. सभी किन्नर शराब के नशे में थे.
बार में भी हुआ था बवाल, प्रशासन ने कराया बंद
कुछ महीने पहले समिट बिल्डिंग में स्थित माई बार में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. दोनों ही पक्ष के युवक युवतियां शराब के नशे में धुत थे. झगड़े के दौरान युवतियों के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बार को बंद करवा दिया था.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के लोगों को बड़ा तोहफा, नवंबर से शुरू होगी इस सड़क पर आवाजाही