मुंबई:महाराष्ट्र केराजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने दो अलग-अलग मामलों में लगभग ₹6.2 करोड़ का 10 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर दूसरे मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 252 से शारजाह से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को रोका गया.
सोने के 8 आठ बार मिले:डीआरआई के अधिकारियों ने दोनों यात्रियों की तलाशी ली. इस दौरान 24 कैरेट के सोने के 8 बार मिले, जिनका वजन आठ किलो ग्राम था. दोनों यात्री सोने के बार को कपड़ों के अंदर कमर के चारों ओर छुपा पर लाए थे. डीआरआई के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों के एक ओर साथी को पकड़ा. जांच के दौरान बरामद सोने की कीमत ₹4.94 करोड़ बताई गई है.