गोरखपुर: निषाद पार्टी 16 अगस्त यानी कि आज बुधवार को अपना आठवां स्थापना दिवस गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में मनाने जा रही है. यह समारोह निषाद पार्टी और उसके मुखिया डॉक्टर संजय निषाद की ताकत और बिरादरी में पकड़ का भी अहसास कराएगा. वही गठबंधन दल के नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी निषाद पार्टी के निमंत्रण पर निषाद पार्टी के मंच से स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में डॉ. संजय निषाद एनडीए के मजबूत घटक के रूप में निषाद पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराएंगे. पिछले वर्ष स्थापना दिवस समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया था. इस बार भी स्थापना समारोह के आयोजन को लेकर बड़ी भव्य तैयारी की गई है.
निषाद पार्टी के स्थापना समारोह का मंच दोपहर 1:30 बजे तक सज जाएगा. डॉक्टर संजय निषाद एक-एक कर अपने अतिथियां का स्वागत करेंगे. उनके अतिथियों में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल होंगे. डॉ संजय निषाद ने पार्टी के अपने स्थापना समारोह को लेकर कहा है कि आज से 8 साल पहले, निषाद समाज उनकी अगुवाई में समाज को हक और राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए, सड़क पर संघर्ष करता दिखाई दे रहा था लेकिन यह समाज के लोगों की दी हुई ताकत है कि आज निषाद पार्टी एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरती जा रही है. मौजूदा दौर में उसके 11 विधायक उत्तर प्रदेश के सदन में तो लोकसभा में सांसद के रूप में इंजीनियर प्रवीण निषाद प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.