दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आज डॉ. संजय निषाद दिखाएंगे ताकत, दोनों डिप्टी सीएम होंगे साथ - निषाद पार्टी

निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आज डॉ. संजय निषाद अपनी ताकत दिखाएंगे. इस दौरान प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी उनके साथ होंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 8:29 AM IST

गोरखपुर: निषाद पार्टी 16 अगस्त यानी कि आज बुधवार को अपना आठवां स्थापना दिवस गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में मनाने जा रही है. यह समारोह निषाद पार्टी और उसके मुखिया डॉक्टर संजय निषाद की ताकत और बिरादरी में पकड़ का भी अहसास कराएगा. वही गठबंधन दल के नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी निषाद पार्टी के निमंत्रण पर निषाद पार्टी के मंच से स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में डॉ. संजय निषाद एनडीए के मजबूत घटक के रूप में निषाद पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराएंगे. पिछले वर्ष स्थापना दिवस समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया था. इस बार भी स्थापना समारोह के आयोजन को लेकर बड़ी भव्य तैयारी की गई है.

निषाद पार्टी के स्थापना समारोह का मंच दोपहर 1:30 बजे तक सज जाएगा. डॉक्टर संजय निषाद एक-एक कर अपने अतिथियां का स्वागत करेंगे. उनके अतिथियों में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल होंगे. डॉ संजय निषाद ने पार्टी के अपने स्थापना समारोह को लेकर कहा है कि आज से 8 साल पहले, निषाद समाज उनकी अगुवाई में समाज को हक और राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए, सड़क पर संघर्ष करता दिखाई दे रहा था लेकिन यह समाज के लोगों की दी हुई ताकत है कि आज निषाद पार्टी एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरती जा रही है. मौजूदा दौर में उसके 11 विधायक उत्तर प्रदेश के सदन में तो लोकसभा में सांसद के रूप में इंजीनियर प्रवीण निषाद प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के रूप में चुनावी मैदान में होगी. उनकी कोशिश है कि उनके जो भी प्रत्याशी इस चुनाव में उतरेंगे वह निषाद पार्टी के सिंबल "भोजन भरी थाली" पर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके इस अभियान को कमजोर करना चाहते हैं. निषाद जाति के लोगों को बहकाना चाहते हैं लेकिन समाज के लोग देख रहे हैं कि कौन उनकी अगुवाई और आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद कर रहा है. भगवान राम के सखा निषादों के राजा निषादराज गुह्य के श्रृंगवेरपुर किले को भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की मदद से सजाया जा रहा है. उनकी आदमकद प्रतिमा भी वहां पर स्थापित हो इसके लिए उनका प्रयास चल रहा है जिसका लोकार्पण भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों कराने का इरादा है. स्थापना दिवस समारोह में डॉक्टर संजय ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details