दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के वादों पर कांग्रेस का तंज, कहा- आप कर रही राजनीतिक पर्यटन - kejriwal political tourism

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने चुनावी वादे किए हैं. पंजाब में किए केजरीवाल के वादों पर कांग्रेस ने हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी 'राजनीतिक पर्यटन' (political tourism) पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी

By

Published : Nov 22, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर चुनावी वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लग रहे हैं. पंजाब और अन्य विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में केजरीवाल 'राजनीतिक पर्यटन' पर (kejriwal political tourism) ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा है कि केजरीवाल खोखले वादे कर रहे हैं.

अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में विधवा, वृद्ध और विकलांग पेंशन का भुगतान नहीं किया है और लाडली योजना को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद और उनके कैबिनेट सहयोगी पंजाब और अन्य विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं.

अनिल चौधरी ने आगे कहा कि जब दिल्लीवासी असहनीय वायु प्रदूषण, कीमतों में वृद्धि और अन्य समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब का दौरा कर रहे हैं और झूठे वादे कर रहे हैं. वे हर महिला के बैंक खाते में 1000 रुपये जमा करने का दावा कर रहे हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे राज्य में पराली जलाने से कैसे निपटेंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को दोषी ठहराया है. उन्होंने पूछा कि सीएम अरविंद पंजाब में इतना बड़ा वादा कर सकते हैं, वह इसे पहले दिल्ली में लागू क्यों नहीं करते, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है?

अपनी घोषणा से महिलाओं को सशक्त बनाने के दावे पर दिल्ली के सीएम की आलोचना करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं पीड़ित हैं क्योंकि दिल्ली में हर दिन लगभग छह बलात्कार होते हैं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध कई गुना बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें- पहलू खान लिंचिंग केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल ने अपने मिशन पंजाब को लॉन्च करने के लिए पंजाब की दो दिवसीय यात्रा शुरू की है. उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को फर्जी केजरीवाल कहकर उन पर निशाना भी साधा है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details