लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह अपने पड़ोस में पले हुए कुत्तों से परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया में एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण को जमकर खरी खोटी सुनाई है. इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जाहिर की है. बहरहाल एक पूर्व डीजीपी की शिकायत को इस कदर नदरअंदाज करना मनबढ़ अफसरों की कार्यशैली का नमूना है.
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि गोमतीनगर विस्तार जो अच्छे नियोजन के उपरांत बनाया गया था. अब अराजकता का क्षेत्र होता जा रहा है. लोग सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिए हैं. यहीं पर लोग अपने जानवर और कुत्ते बांधते हैं. कुछ लोग इन्हीं अवैध निर्माण में अपने नौकरों को रखते हैं. दो महाशय तो ऐसे हैं जो एक बड़ा कुत्ता सड़क पर बांध रखे हैं और एक छोटा कुत्ता खुला रखते हैं. एक बार एक कुत्ते ने मेरे ऊपर हमला कर दिया था. मैंने किसी तरह अपने को बचाया. वहीं मौजूद मकान मालिक से मैंने कहा कि आपका कुत्ता मेरे ऊपर दो बार हमला कर चुका है. इसे बांधकर रखना चाहिए. इस पर वह व्यक्ति मुझसे बदतमीजी करने लगा. मैं चुपचाप अपनी इज्जत बचाकर घर चला आया. इस व्यक्ति ने भाजपा का झंडा लगा रखा है. इसके घर पर एक गाड़ी खड़ी रहती है जिस पर भाजपा का झंडा लगा रहता है और पुलिस लिखा है.