दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता के डाॅगी से यूपी के पूर्व डीजीपी परेशान, शिकायतों का अफसर नहीं ले रहे संज्ञान

यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की शिकायत का संज्ञान न लेना यह दर्शाता है कि अपने पद के नशे में अफसर बेअंदाज और लापरवाह हो चुके हैं. जाहिर है कि आम आदमी की शिकायत को ऐसे अफसर कितना तवज्जो देते होंगे. बीजेपी के डाॅगी और क्षेत्र में अवैध निर्माण से आजिज पूर्व डीजीपी ने आपबीती सोशल मीडिया में साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:06 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह अपने पड़ोस में पले हुए कुत्तों से परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया में एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण को जमकर खरी खोटी सुनाई है. इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जाहिर की है. बहरहाल एक पूर्व डीजीपी की शिकायत को इस कदर नदरअंदाज करना मनबढ़ अफसरों की कार्यशैली का नमूना है.

यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने फेसबुक पर शेयर की परेशानी.
यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की परेशानी.


पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि गोमतीनगर विस्तार जो अच्छे नियोजन के उपरांत बनाया गया था. अब अराजकता का क्षेत्र होता जा रहा है. लोग सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिए हैं. यहीं पर लोग अपने जानवर और कुत्ते बांधते हैं. कुछ लोग इन्हीं अवैध निर्माण में अपने नौकरों को रखते हैं. दो महाशय तो ऐसे हैं जो एक बड़ा कुत्ता सड़क पर बांध रखे हैं और एक छोटा कुत्ता खुला रखते हैं. एक बार एक कुत्ते ने मेरे ऊपर हमला कर दिया था. मैंने किसी तरह अपने को बचाया. वहीं मौजूद मकान मालिक से मैंने कहा कि आपका कुत्ता मेरे ऊपर दो बार हमला कर चुका है. इसे बांधकर रखना चाहिए. इस पर वह व्यक्ति मुझसे बदतमीजी करने लगा. मैं चुपचाप अपनी इज्जत बचाकर घर चला आया. इस व्यक्ति ने भाजपा का झंडा लगा रखा है. इसके घर पर एक गाड़ी खड़ी रहती है जिस पर भाजपा का झंडा लगा रहता है और पुलिस लिखा है.

डाॅगी पालने के नियम.
यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की परेशानी.






कमिश्नर से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मैंने पुलिस आयुक्त लखनऊ से भी शिकायत की. इस पर स्थानीय थाने से दो उपनिरीक्षक आए थे. मुझसे बात करके चले गए, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई. गोमतीनगर विस्तार में अनेक व्यावसायिक परिसर अवैध रूप से बन रहे हैं. खुलेआम व्यावसायिक विद्युत कनेक्शन ले रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण सिर्फ धन वसूली में व्यस्त है. बुलडोजर शायद गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने के लिए हैं. अधिकारियों को शायद इंतजार है कि ये कुत्ते किसी को मार डालें. तब सरकार ट्विटर पर खेद जताएगी और यदि अखबार टेलीविजन पर शोर मचा तो कुछ आर्थिक सहायता दे देगी. बड़ी उम्मीद से लखनऊ में बसे थे कि बढ़ती उम्र में सुविधाजनक और सुरक्षित जगह है, पर अब तो असहनीय हो रहा है. क्या करें? कहीं जा भी नहीं सकते.

यह भी पढ़ें : मंत्री दयाशंकर का सब्जी के बढ़े दाम पर बेतुका बयान, बोले- हम चाहते हैं सब्जी ज्यादा दाम में बिके

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details