बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पशु चिकित्सालय की लापरवाही (Negligence of Veterinary Hospital in Begusarai) से लगातार जानवरों की मौत हो रही है. इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब इस पूरी व्यवस्था से नाराज एक पशु मालिक अपने मरे हुए कुत्ते के साथ न्याय मांगने बेगूसराय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया.
दरअसल, युवक की शिकायत है कि पशु अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसके कुत्ते की मौत हो गई. इस संबंध में युवक ने लिखित आवेदन भी सौंपा है. हालांकि, डीएम के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के कारण युवक की मुलाकात जिलाधिकारी से नहीं हो पाई.
वार्ड नंबर 41 के रहने वाले कन्हैया कुमार का कुत्ता पिछले एक सप्ताह से बीमार था. कन्हैया कुमार ने बताया कि वह लगातार पशु अस्पताल का चक्कर लगाता रहा लेकिन उचित इलाज नहीं मिला. इस बीच कुत्ते की हालत लगातार बिगड़ती गई और अंत में डॉक्टरों की लापरवाही से गुरुवार को कुत्ते की मौत (Dog Died Due to Negligence) हो गई. वह कुत्ते का मृत शरीर लेकर डीएम से न्याय मांगने पहुंच गया. फिलहाल, यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.