नई दिल्ली : सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद के लिए अब डॉक्टर भी आगे आ गए हैं. दरअसल, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में मोहाली से डॉक्टरों की एक टीम आई है.
यह टीम डेंटिस्टों की है और यह टीम किसानों को हो रही तकलीफ, जैसे कि बुखार, सर दर्द, सर्दी जुकाम एसिडिटी आदि का इलाज कर रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत में डॉक्टर ने बताया कि हर रोज लगभग 350 किसान यहां दवाई लेने आ रहे हैं, जिनमें से लगभग 100 किसान दांतो के इलाज के लिए आते हैं.
मोहाली से आए डॉक्टर सनी आहलूवालिया ने कहा कि जब किसानों ने 26 नवंबर को 'दिल्ली चलो' का नारा दिया था, तभी हमने सोच लिया था कि किसानों की मदद के लिए दिल्ली जाएंगे.