भोपाल :जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है, उसे कोई नहीं रोक सकता. आनंद फिल्म का यह डायलॉग तो आप ने सुना ही होगा, लेकिन कब किसकी मौत हो जाए पता नहीं चलता. भोपाल के सीनियर और मशहूर डॉक्टर सीएस जैन को भी मौत (doctor died in bhopal) ने तब गले लगाया जब वह अपने पुराने साथियों के साथ फ्लोर पर डांस कर (doctor died on dance floor) रहे थे. खुशी का पल कब गम में तब्दील हो गया, लोगों को पता ही नहीं चला. जिसने भी यह देखा और सुना उसके होश उड़ गए.
हंसते-हंसते गई जान
भोपाल के एक बड़े होटल में पुराने डॉक्टर्स का मिलन समारोह चल रहा था. पार्टी में उस वक्त हृदय रोग विशेषज्ञ सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे. इसी दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जब जश्न के दौरान अपने साथियों के बीच हंसते, नाचते डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ा. वह डांस करते-करते जमीन पर गिर गए और उनका प्राण पखेरू उड़ गए.