दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्टी में नाचते-गाते हुई डॉक्टर की मौत, साथी डॉक्टर भी न बचा सके - forensics expert died while dancing

भोपाल में डॉक्टरों के मिलन समारोह में शरीक होने गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सीएस जैन डांस फ्लोर पर नाचते-नाचते गिर पड़े और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनकी इस मौत से हर कोई हैरान है.

bhopal
bhopal

By

Published : Oct 19, 2021, 6:18 PM IST

भोपाल :जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है, उसे कोई नहीं रोक सकता. आनंद फिल्म का यह डायलॉग तो आप ने सुना ही होगा, लेकिन कब किसकी मौत हो जाए पता नहीं चलता. भोपाल के सीनियर और मशहूर डॉक्टर सीएस जैन को भी मौत (doctor died in bhopal) ने तब गले लगाया जब वह अपने पुराने साथियों के साथ फ्लोर पर डांस कर (doctor died on dance floor) रहे थे. खुशी का पल कब गम में तब्दील हो गया, लोगों को पता ही नहीं चला. जिसने भी यह देखा और सुना उसके होश उड़ गए.

हंसते-हंसते गई जान
भोपाल के एक बड़े होटल में पुराने डॉक्टर्स का मिलन समारोह चल रहा था. पार्टी में उस वक्त हृदय रोग विशेषज्ञ सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे. इसी दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जब जश्न के दौरान अपने साथियों के बीच हंसते, नाचते डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ा. वह डांस करते-करते जमीन पर गिर गए और उनका प्राण पखेरू उड़ गए.

पार्टी में नाचते-गाते हुई डॉक्टर की मौत

प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टरों का कहना है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट (forensics expert) डॉ. जैन को डांस करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं गिर पड़े. उन्हें या किसी अन्य साथी चिकित्सक को शायद तब एक पल को भी अहसास नहीं होगा कि ऐसी कुछ अनहोनी घटना होने वाली है. डॉ. जैन 1975 के MBBS बैच के डॉक्टर्स की पार्टी में गए थे. डॉ. जैन के परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूटा है, लेकिन अचानक अपने साथी को इस तरह खो देने से साथी डॉक्टर भी सदमे में हैं. डॉ जैन की दो बेटियां हैं.

पढ़ेंःउफनती नदी के बीच फंसा हाथी, सूझबूझ से बचाई अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details