रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी फरार चल रहे डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर के समीप से अरेस्ट कर लिया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर छात्र-छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे थे. घटना 5 दिसंबर की है. छात्रा का आरोप है कि जब वो अपनी कुछ समस्याओं को लेकर चेक अप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
दरअसल, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार यादव पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. घटना के एक सप्ताह बाद भी जब आरोपी डॉक्टर को कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र-छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए. जिसे विश्वविद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, धरने पर बैठे स्टूडेंट
मामले की शांत करने के लिए डीन टेक्नोलॉजी अलकनंदा अशोक और डीएसडब्ल्यू डॉ बृजेश सिंह ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र सुबह से कुलपति से वार्ता करने की जिद में अड़े रहे. ऐसे हालत में पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बना. वहीं, पहले कुलपति की संस्तुति के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीमें आरोपी डॉक्टर को पकड़ने में जुट गई थी.
इसी बीच एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद छात्रों को गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने एसएसपी के आग्रह पर धरना समाप्त किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कल पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए पांच टीमों को लगाया गया था.
पढ़ें-चंपावत में रिश्ता शर्मसार! 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग दिव्यांग भतीजी से किया रेप