रांची: राजधानी रांची के मेकॉन ग्राउंड (Macon Ground Ranchi) में दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच (Cricket between India Bangladesh) का आयोजन कराया जा रहा है (Divyang International T20 Cricket). इस दौरान मैच में खेलने आए बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से दिव्यांग जनों का मनोबल बढ़ाता है. खिलाड़ियों ने रांची की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी का शहर काफी अच्छा है. फिलहाल मैच जारी दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं. यह मैच अगले 3 दिनों तक चलेगा.
यह भी पढ़ेंःरांची में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन, भारत और बांग्लादेश की टीम होगी शामिल
भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच सीरीज रॉयल एसएस कप मंगलवार से शुरू हो गई है. इस सीरीज में भारत और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) की मदद से झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 27 से 29 सितंबर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. बीस ओवर के हो रहे इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी कर 112 रन बनाया. बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ा, इसीलिए बांग्लादेश को 12 ओवर की ही बैटिंग कराया गया. बांग्लादेश के द्वारा बनाए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय दिव्यांग टीम की प्लेयर ने 10 ओवर में मात्र 75 रन बनाए जिसके बाद रन रेट के आधार पर भारतीय टीम हार गई.
बांग्लादेश से आए खिलाड़ियों ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड पर खेल कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के स्टार हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि मेकॉन के मैदान में ही उन्होंने क्रिकेट सीखा है. झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand disable cricket association) के इस प्रयास को खेलने आए सभी खिलाड़ियों ने सराहा.
इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे. यह तीनों मैच मेकॉन स्टेडियम में खेले जाएंगे. मंगलवार को दोपहर 12 बजे सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद सीरीज का उद्घाटन किया. भारत और बांग्लादेश का पिछला सीरीज काफी दिलचस्प रहा था और फैसला सुपर ओवर में हुआ था. भारतीय टीम के कप्तान सुभ्रो जॉर्डर ने कहा कि इस बार भारतीय टीम की तैयारी पूरी है. कि बांग्लादेश की टीम वाराणसी में खेले गए एक दिवसीय मैच में भारत को पराजित किया था. सीरीज को सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, मेकॉन, सार्थक, झारखंड सरकार, वैम्स, पुरुश्री, मिशन ब्लू फाउंडेशन, संफोर्ड, मिलियन ड्रीम्स, सोभेकर, बिग एफएम मदद कर रही है.
भारतीय टीम में सूभ्रो जॉर्डर (कप्तान), सैयद शाह (उप कप्तान), कैलाश प्रसाद, टिक्का सिंह, बलराज, गुलामुद्दीन, अकिब मालिक, शील प्रकाश, सचिन शिव, मयूर रमेश, जमीर पठान, निखिल कुमार, रविंद्र कंबोज, लीगा राज और धर्मेंद्र कुमार शामिल रहेंगे. इसके साथ ही झारखंड के मुकेश कंचन, निशांत कुमार, वागीश त्रिपाठी, विजय कुमार महतो, विशाल नायक और शौकत अली आदि खिलाड़ी शामिल होंगे. झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि तीन दोनों तक मेकॉन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे.