Vote From Home In Kawardha: कवर्धा में घर बैठे मताधिकार का वोटरों ने किया प्रयोग, जानिए कितने मतदाताओं ने किया मतदान
Vote From Home In Kawardha: कवर्धा में घर बैठे 80 प्लस के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने सोमवार को वोटिंग की. कुल 17 मतदान दलों को 17 रूटों में सोमवार को भेजा गया.कवर्धा से 116 और पंडरिया से 51 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया.
कवर्धा में घर बैठे मताधिकार का वोटरों ने किया प्रयोग
कवर्धा:कवर्धा जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों ने 80+ बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंच कर मतदान कराया. 450 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर 33 रूट के लिए 33 मतदान दल बनाए गए है. ये टीम 30 और 31 अक्टूबर को मतदाताओं के घर पहुंचकर बुर्जुर्ग और दिव्यांगों को मतदान कराएगी. जिसकी आज से शुरुआत हो गई.
90 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, लोगों से की खास अपील: इस कड़ी में सोमवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी और बैगा बाहुल्य ग्राम कोमो की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने घर पर ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट दिया. जब उनके गांव में निर्वाचन कराने के लिए मतदान दल पहुंचा, तो पूरे गांव में चर्चा होती रही. बताया जा रहा है कि इससे पहले वह हमेशा अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर ही मतदान करती थी. इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई सुविधा मिलने से 80 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग जनों को वोटिंग को लेकर राहत मिली है. मतदान करने के बाद बुजुर्ग महिला ने पूरे गांव वालों से 7 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. वहीं, इस बुजुर्ग महिला के मतदान के दौरान वीडियोग्राफी की गई.
450 मतदाताओं को वोट दिलाने का लक्ष्य:दरअसल, कवर्धा जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में चालीस फीसद से उपर दिव्यांग और अस्सी प्लस बुजुर्ग की कुल जनसंख्या 450 हैं. इन मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए 30 और 31 अक्टूबर का डेट तय किया गया है. सोमवार को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 17 रूट के लिए 17 मतदान दल रवाना किए गए. 30 अक्टूबर को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र से 185 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए सहमति दी थी. देर शाम तक पूरे मतदान दल वापस पहुंच लौट गए. इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर जनमेजय महोबे ने दी.
पंडरिया में 51 तो कवर्धा में 116 वोटरों ने डाला वोट: बात अगर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां कुल 58 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता होने की जानकारी है. इनमें 51 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 7 लोग मतदान नहीं कर पाए. इन सात लोगों में पांच की मौत हो गई है. जबकि दो लोग क्षेत्र में नहीं हैं. वहीं, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 127 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता होने की जानकारी है. इनमें 116 लोगों ने मतदान किया. जबकि 11 लोग वोटिंग नहीं कर पाए.इन 11 लोगों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य 6 लोग क्षेत्र में नहीं हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 में 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग और 80+ मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है. इससे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जो कि मतदान केंद्र नहीं पहुंच पाते थे. उनको लाभ मिला है.