कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पश्चिम मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की लाश बरामद हुई थी. मृतक का नाम मंगल सोरेन है. भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमुल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंसा बंगाल सरकार के चरित्र में है. असामाजिक तत्व टीएमसी के नेता कहलाते हैं, जो सालभर पार्टी के जरिये कमाते खाते हैं, तो पार्टी के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं.
बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष यह भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा बड़ा आरोप
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान टीएमसी के गुंडों की हरकतें मीडिया के सामने हैं, इसलिए मीडिया पर भी उनका गुस्सा है. यहां तक कि जो पुलिस आजतक उनके इशारों पर नाचती थी, आज उनके खिलाफ खड़ी हो गई, जिसकी वजह से एक पुलिस कर्मचारी को भी शिकार बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि जनता को टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है. हर बूथ में सेंट्रल फोर्स मौजूद है, इसलिए मतदाता निर्भय होकर मतदान करें.