शारजाह:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
आरसीबी और बेंगलोर के बीच टॉस रेतिले तूफान के कारण आधा घंटा देर से हुआ, जिस कारण मैच 15 मिनट देरी से होगा. आरसीबी को जहां पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की थी.
यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
सीएसके ने इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है. आरसीबी ने सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी और काइल जैमिसन की जगह टिम डेविड को एकादश में जगह दी है.