दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धीरज साहू के यहां नोटों की गिनती जारी, कांग्रेस बोली- यह निजी मामला

Congress party on Dhiraj Sahu : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां नोटों की गिनती जारी है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 200 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है. यह राशि 290 करोड़ से भी अधिक की हो सकती है. कांग्रेस ने कहा कि यह धीरज साहू का निजी मामला है, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी ओर भाजपा ने राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

dhiraj sahu
धीरज साहू के घर पर नोटों की गिनती

By IANS

Published : Dec 10, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 6:20 PM IST

भुवनेश्वर :केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि वह अपनी पार्टी के सांसद धीरज प्रसाद साहू से कथित तौर पर जुड़े परिसरों में आयकर विभाग की हालिया छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त होने पर चुप क्यों हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेड्डी ने संदेह जताया कि छापेमारी के दौरान जब्त किया गया धन आगामी लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए रखा गया होगा. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड से सांसद साहू को “काले धन का हीरो” बताया और कहा कि वह (राहुल) गांधी के करीबी हैं और उन्होंने पिछले साल कांग्रेस नेता की भारत जोड़ो यात्रा की सभी जरूरतें पूरी की थीं.

रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं ने किस तरह देश को लूटा है, यह उसकी एक मिसाल है. हम मांग करते हैं कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जनता को स्पष्टीकरण दें कि पार्टी ने उन्हें तीन बार राज्यसभा सदस्य क्यों बनाया.”

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जब्त की गई राशि 290 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसके साथ ही यह किसी भी एजेंसी की छापेमारी में जब्त किया गया “अब तक का सबसे अधिक” काला धन बन जाएगा.

हालांकि, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने इसे निजी मामला बताया है. उन्होंने कहा कि धीरज साहू खुद ही इस मामले पर जवाब देंगे. उनका ये भी कहना था कि पार्टी अपने स्तर से उनसे जवाब भी मांगेगी.

गौरतलब है कि ओडिशा के बलांगीर जिले के सुदपाड़ा में स्थित कथित तौर पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी एक डिस्टिलरी यूनिट से जब्त की गई नकदी की गिनती पांचवें दिन भी जारी है. कई गिनती मशीनें खराब हो गईं हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. कथित तौर पर गिनती मशीनों की तुरंत मरम्मत के लिए कुछ मैकेनिक बैंक में मौजूद रहे.

एसबीआई के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि संबलपुर और टिटिलागढ़ ब्रांच में नोटों की गिनती खत्म हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टिटिलागढ़ से 11 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जबकि संबलपुर में जब्त की गई राशि 37.50 करोड़ रुपये है. सूत्रों ने दावा किया कि 176 बैगों में ब्रांच में लाई गई नकदी की गिनती के लिए बलांगीर की एसबीआई ब्रांच में लगभग 60 कर्मचारी और कई मशीनें लगाई गई हैं.

सूत्रों ने दावा किया कि रविवार दोपहर तक अन्य 40 बैगों में रखी नकदी की गिनती पूरी कर ली गई है, जिससे जब्ती राशि लगभग 180 करोड़ रुपये हो गई है. रविवार शाम तक गिनती खत्म होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, जांच में मदद के लिए हैदराबाद से आयकर अधिकारियों की एक टीम बलांगीर पहुंच गई है.

धीरज साहू के घर पर नोटों की गड्डियां

आयकर अधिकारियों ने बुधवार को ओडिशा स्थित डिस्टिलरी कंपनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर, सुंदरगढ़, भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और झारखंड के बोकारो में कंपनी से जुड़े अन्य शराब व्यवसायियों से संबंधित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.

बोलांगीर जिले में सुदपाड़ा डिस्टिलरी इकाई में अधिकारियों को दो अलमारियों में रखी भारी नकदी मिली. बाद में अधिकारी 156 बैगों में नकदी को गिनती के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नजदीकी ब्रांच में ले गए. सूत्रों ने बताया कि डिस्टिलरी कंपनी से बरामद नकदी 290 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. बाद में, आईटी अधिकारियों ने शुक्रवार को सुदपाड़ा डिस्टिलरी यूनिट में प्रबंधक बंटी साहू के घर पर तलाशी के दौरान और नकदी भी बरामद की.

ये भी पढ़ें : 'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'

Last Updated : Dec 10, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details