कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु (West Bengal Education Minister Bratya Basu) के द्वारा पांच कुलपतियों के केंद्रीय शिक्षा मंंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से मिलने को गुलाम बताने की केंद्रीय मंत्री ने आलोचना की है. इस संबंध में एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि मुझे लगता है कि जो व्यक्ति पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री है, उसे एक शिक्षित व्यक्ति होना चाहिए और वह हैं. उन्होंने कहा कि एक शिक्षा मंत्री को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
प्रधान ने कहा कि अगर कई कुलपति और प्रिंसिपल मुझसे मिलते हैं और मैं राज्य शिक्षा नीति और बंगाली शिक्षा नीति के बारे में विचार-विमर्श करता हूं तो कोई दोहरापन नहीं है. यहां कोई तानाशाही नहीं चल रही है. हर किसी आजादी है, इसमें आपत्ति कहां है?. उन्होंने कहा कि लेकिन इस मामले में शिक्षा मंत्री ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर अपने राज्य का अपमान कर रहे हैं और बंगाली सभ्यता का अपमान कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. हर कोई स्वतंत्रता से सब कुछ कर सकता है.