देहरादून :म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए पवनदीप को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. गौर हो कि फिनाले में पांच मजबूत प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पवनदीप ने 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी अपने नाम की है. उन्हें बतौर पुरस्कार में एक स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला है.
चंपावत निवासी हैं पवनदीप
बता दें कि पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं. पवनदीप का जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ और चंपावत से ही इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पवनदीप पहाड़ की लोकगायिका कबूतरी देवी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. कुछ ही लोग ही जानते हैं कि लोकगायिका कबूतरी देवी की बहन लक्ष्मी देवी पवनदीप की नानी हैं.