श्रीनगर :नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि राष्ट्र का विकास पर्यावरण की कीमत पर नहीं होना चाहिए.
उन्होंने बडगाम में एक तेंदुआ द्वारा चार साल की बच्ची को मार डाले जाने की घटना पर शोक जताया और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
विश्व पर्यावरण दिवस पर अब्दुल्ला ने कहा कि जंगलों की कटाई, जल और वायु प्रदूषण के रूप में लापरवाह इंसानी गतिविधि और प्राकृतिक संसाधनों के अधिक से अधिक इस्तेमाल के कारण वैश्विक पर्यावरण में प्राकृतिक संतुलन प्रभावित हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्र का विकास पर्यावरण की कीमत पर नहीं होना चाहिए. मानव विकास के लक्ष्य पर्यावरणीय मूल्यों और संपोषणीयता के हिसाब से होने चाहिए.