दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं डिप्टी CM डीके शिवकुमार, जानिए क्यों - Lok Sabha Election 2024

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भी वह खुश नहीं हैं. उनका अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है. इसलिए बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री या मेरे घर मत आना.

Deputy CM DK Shivakumar
कर्नाटक

By

Published : May 21, 2023, 4:46 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद रविवार को डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भी वह खुश नहीं हैं. उनका अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें 135 से अधिक सीटें मिलीं लेकिन वो इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे या सिद्धारमैया के घर मत आना. हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और हमें अच्छे से लड़ना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि:इससे पहले दिन में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ बेंगलुरु में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि आतंकवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी से किसी की जान नहीं गई है लेकिन वे कहते रहते हैं कि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करती है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी आतंकवाद के बारे में बोलते हैं. बीजेपी से किसी ने भी आतंकवाद के कारण अपनी जान नहीं गंवाई है. बीजेपी कहती है कि हम आतंकवाद का समर्थन करते हैं लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेसी नेता आतंकी हमलों में मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें-Congress strategy: खड़गे, राहुल-प्रियंका 24 और 25 मई को चुनावी राज्यों में कांग्रेस की रणनीति की करेंगे समीक्षा

विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद शनिवार को सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और अन्य आठ विधायकों के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details