बेंगलुरु:कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद रविवार को डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भी वह खुश नहीं हैं. उनका अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें 135 से अधिक सीटें मिलीं लेकिन वो इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे या सिद्धारमैया के घर मत आना. हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और हमें अच्छे से लड़ना चाहिए.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि:इससे पहले दिन में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ बेंगलुरु में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि आतंकवाद के कारण भारतीय जनता पार्टी से किसी की जान नहीं गई है लेकिन वे कहते रहते हैं कि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करती है.