बेंगलुरु :कर्नाटक के डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने उद्धव ठाकरे के हाल ही में दिए गए बयान को लेकर उन पर तंज कसते हुए मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की बात कही है. उन्होंने कहा, मुंबई को कर्नाटक में शामिल किया जाना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं किया जाता है, मैं केंद्रीय सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह मुंबई को केंद्रशासित प्रदेश घोषित करें.
वहीं, कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हम सब भाई हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं.
बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य की सीमा से लगते कर्नाटक के मराठी भाषी बहुल इलाकों के मामले पर उच्चतम न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया जाना चाहिए.
दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद पर लिखी किताब का विमोचन करने के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक सरकार की उन इलाकों में रह रहे मराठी भाषी आबादी पर कथित अत्याचार को लेकर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि इन इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल करने के मामले में जीतने के लिए लड़ने की जरूरत है.