दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र के सामने रखेंगे गोवा के लिए चार्टर्ड उड़ानें बहाल करने की मांग : सावंत - सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार इस साल अक्टूबर से तटीय राज्य में अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग केंद्र के सामने रखेगी.

Demand
Demand

By

Published : Aug 18, 2021, 3:20 PM IST

पणजी :गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) और ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चार्टर्ड उड़ानों को बहाल करने की मांग की गई.

अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार चार्टर्ड उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग केंद्र के सामने रखेगी. कोविड-19 महामारी और उसके चलते लागू प्रतिबंधों के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-जानिए कहां हाथियों को ले सकते हैं गोद, अधिकारियों ने दिया ये दिलचस्प ऑफर

सावंत ने मंगलवार शाम को ज्ञापन का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चार्टर्ड उड़ानों को फिर से शुरू करने का मुद्दा राज्य सरकार के दायरे में नहीं है. यह निर्णय केंद्र को लेना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन उद्योग की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details