दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑर्डर लेकर पहुंचा डिलिवरी बॉय, लड़की ने बांध दी राखी, जानिए क्यों

बिना एक पल गवाएं बहिन अंदर गई और एक राखी लेकर आई और डिलीवरी बॉय की कलाई पर बांध दिया. उसने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर क्या था धड़ाधड़ लोगों ने रिएक्शन आने लगे.

डिलीवरी बॉय की कलाई पर राखी
डिलीवरी बॉय की कलाई पर राखी

By

Published : Aug 24, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:11 AM IST

भुवनेश्वर: भाई-बहिन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन बीत चुका है, लेकिन इससे संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फोटो ओडिशा की है.

जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर ओडिशा के रहने वाले एक भाई ने अपनी बहिन के लिए 'जोमैटो' से खाने का ऑर्डर किया. जब डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर उसके घर पहुंचा तो उस भाई की बहिन ने गेट खोला तो उसकी नजर उसकी सूनी कलाई पर पड़ी. उसके बाद जो हुआ डिलिवरी बॉय समेत किसी ने नहीं सोचा होगा.

बिना एक पल गवाएं वह बहिन अंदर गई और एक राखी लेकर आई और डिलीवरी बॉय की कलाई पर बांध दिया. उसने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर क्या था धड़ाधड़ लोगों ने रिएक्शन आने लगे.

क्या है पूरा मामला?

यह तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @NiharikaDash14 ने ओड़िया भाषा में लिखा कि मेरे भाई ने जोमैटो से आज खाने का ऑर्डर किया था. जब ये भाई खाना लेकर पहुंचा तो उसकी कलाई पर राखी नहीं थी. मैंने बिना उससे कुछ पूछे एक राखी लाई और उसकी कलाई में बांध दी. हम दोनों भावुक हो गए! सही में, एक भाई ने मेरे लिए खाना ऑर्डर किया, और बदले में मुझे दूसरा भाई मिल गया. मैं बहुत खुश हूं.

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details