दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi-NCR Pollution: SC ने केंद्र को दी 24 घंटे की मोहलत, कहा- ठोस कार्रवाई करें - sc reprimands kejriwal over school opening

उच्चतम न्यायालय में आज Delhi-NCR प्रदूषण मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. इस बीच अदालत ने प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बावजूद स्कूल खोले जाने को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई.

supreme court (file photo)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 2, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 12:38 PM IST

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR प्रदूषण मामले पर केंद्र और दिल्ली सरकारों को चेतावनी दी है कि प्रदूषण नियंत्रित करने के ठोस उपाय जल्द करें, अन्यथा अदालत आदेश पारित करेगी. अदालत अब अगली सुनवाई शुक्रवार (03 दिसम्बर) को सुबह 10 बजे करेगी.

जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली सरकार को कहा कि हम औद्योगिक और वाहनों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं. आप हमारे कंधों से गोलियां नहीं चला सकते, आपको कदम उठाने होंगे.

शीर्ष अदालत ने गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार के 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को लेकर लताड़ लगाई. अदालत ने कहा कि यह एक लोकप्रिय नारा के अलावा और कुछ नहीं है.

प्रधान न्यायाधीश एन.वी.रमना की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछली सुनवाई में वर्क फ्राम होम, लॉकडाउन और स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने जैसे कई आश्वासन दिए थे. हालांकि, इन आश्वासनों के बावजूद बच्चे स्कूल जा रहे थे, जबकि बड़े वर्क फ्राम होम कर रहे थे.

केंद्र के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उच्चतम अधिकारी प्रदूषण के बारे में समान रूप से चिंतित हैं और बिजली संरचना को फिर से बनाने की जरूरत है. केंद्र ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उच्चतम प्राधिकरण से बात करने और अतिरिक्त उपायों के साथ आने के लिए समय मांगा.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन के लिए एक ठोस उपाय के साथ आने के लिए 24 घंटे की समयसीमा दी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने NCR और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से कहा कि आपात स्थिति में आपको आकस्मिक तरीके से काम करने को कहा.

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ रहे पॉल्यूशन के बीच स्कूल खोले जाने पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई. शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की. SC ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बावजूद सरकार कोई खास कदम नहीं उठा रही है.

इस पर केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन न करने वाले उद्योगों को बंद कर दिया गया है और अन्य राज्य सरकारों को सूचित किया गया है. जेट गति से चीजें चल रही हैं और अधिकारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

वहीं, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आयोग के निर्देशों का राज्यों द्वारा पालन नहीं किये जाने को लेकर सख्ती दिखाई थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा रवैया रहा तो अदालत एक स्वतंत्र टास्क फोर्स का गठन करेगा.

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में निर्माण गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है.

वहीं, Delhi-NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के अनुरोध वाली याचिका के जवाब में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमओईएफ) ने एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें प्रधान न्यायाधीश एन.वी.रमना की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया गया था कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने NCR की राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार को निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें :SC on Air Quality : दिशा-निर्देश नहीं मानेंगे, तो टास्क फोर्स का गठन करेंगे

हलफनामा में कहा गया है कि इसके आदेश के अनुपालन में भारत मौसम विज्ञान विभाग और उसके संबंधित संगठनों के विशेषज्ञों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था, ताकि पूर्वानुमान और वायु प्रदूषण से संबंधित गतिविधियों को लेकर एक सांख्यिकीय मॉडल और प्रतिकूल वायु गुणवत्ता परिदृश्य से निपटने के लिए एक उपयुक्त मार्गदर्शक तंत्र विकसित किया जा सके.

हलफनामे के अनुसार मामले की तात्कालिकता को देखते हुए विशेषज्ञ समूह को तुरंत अपनी बैठक बुलाने और सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के वास्ते एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि शीर्ष अदालत ने अपने 24 नवंबर के आदेश में Delhi-NCR में निर्माण गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही राज्यों को निर्देश दिया था कि वे श्रमिकों को प्रतिबंध की अवधि के लिए श्रम उपकर के रूप में एकत्र किए गए धन से आर्थिक मदद प्रदान करें.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 2, 2021, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details