कोटा (राजस्थान).गुरूवार देर रात आए आंधी तूफान में करीब 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चली थी. आंधी के चलते रेलवे यातायात भी बाधित हो गया है. बांद्रा से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस 12471 से ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई अर्थात बिजली के तार) क्षतिग्रस्त हो गई. ये घटना देर रात 12:30 बजे आसपास हुई. जिसके बाद में रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. यहां 25000 केवी की लाइन बंद होने के बाद रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली. यातायात को दोबारा सुचारू करने के लिए इलेक्ट्रिक लाइनों और पोल को दुरुस्त करने में रेलवे की टेक्निकल टीम युद्धस्तर पर जुट गई. इसके बाद भी लाइन को दुरुस्त करने में कई घंटे लग गए. सुबह करीब 8:00 बजे विद्युत लाइनें दुरुस्त हुई और आवागमन चालू हो सका. हालांकि इसके चलते वर्तमान में भी कई ट्रेनें 6 से 7 घंटे देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से भी चलाया गया.
पढ़ें :राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
सुत्रों से मिली सुूचना के अनुसार गुरूवार रात तेज आंधी चल रही थी. इसी दौरान ट्रेन केशोराय पाटन और कापरेन के बीच अरनेठा स्टेशन के नजदीक से गुजर रही थी. तभी ट्रेन के पैंटोग्राफ में बिजली की लाइन फंस गई. ट्रेन की गति तेज होने के कारण बिजली की सप्लाई लाइन टूट गई. इसके साथ ही बिजली के कुछ पोल भी नीचे गिर गए. इसके बाद पूरे रेल मंडल का यातायात ठप हो गया. दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली जाने वाले दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया.