नई दिल्ली:ईडी के संयुक्त निदेशक ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस एमएलसी के कविता को पत्र लिखा है. ईडी के संयुक्त निदेशक ने पत्र में कहा है कि वे कविता द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन को खोलने के लिए तैयार हैं. इसलिए उन्होंने प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा. उन्होंने यहां तककहा कि कविता खुद या उनके प्रवक्ता इस प्रक्रिया में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही... बीआरएस लीगल सेल के महासचिव सोमा भरत कविता की ओर से ईडी जाने को तैयार हैं. कविता ने कहा कि ईडी दुर्भावना से उन पर फोन नष्ट करने का झूठा आरोप लगा रही है. इसी महीने की 21 तारीख को उन्होंने सीधे 10 मोबाइल फोन लेकर ईडी को दे दिए. ये देने जाने से पहले उन्होंने घर के पास दिल्ली में ऑफिस के पास मीडिया के सामने पेश किया था.
उन्होंने जांच अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने फोन नष्ट नहीं किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.