नई दिल्ली: दिल्ली की काजल सेरिब्रल पॉल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) से ग्रस्त है. वह एक कदम भी चल नहीं सकती है. यहां तक की वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो सकती है. लेकिन उसका सपना है कि वह भी दुनिया घूमे, दुनिया की खूबसूरती को देखे. उसके इसी सपने को साकार करने के लिए काजल का भाई पारुल शर्मा ने बड़ी कार खरीदनी चाही, ताकि उसमें हाइड्रॉलिक लिफ्ट सहित कुछ बदलाव किया जाए और काजल व्हीलचेयर के साथ उसमें बैठ सके. उसकी जहां मर्जी हो वहां घूमे, लेकिन काजल के सपने और उसके भाई के हौसले के सामने परिवहन विभाग का नियम अड़चन बंद कर सामने आ गया है.
काजल और उसके भाई ने इस अड़चनों को दूर करने के लिए दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) से गुहार लगाई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षस्वाति मालीवाल (dcw chair person swati maliwal) ने काजल की परेशानियों को गंभीरता से लिया और वह खुद काजल और उसके परिवार से मुलाकात करने के बाद दिल्ली परिवहन विभाग को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली की काजल सेरिब्रल पॉल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) से ग्रस्त है. दरअसल, पारुल शर्मा अपनी बहन काजल के लिए कार खरीदना चाहता है, ताकि बड़े साइज की इस गाड़ी में हाइड्रोलिक लिफ्ट सहित जरूरी बदलाव क्या जाए ताकि उसमें काजल आसानी से व्हीलचेयर के साथ बैठ सके. पारुल शर्मा का कहना है कि उसने जब कार खरीदने के लिए कार डीलर से संपर्क किया तो उन्हें यह कहकर गाड़ी देने से इनकार कर दिया गया कि यह गाड़ी बड़ी है और यह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए है. इसे निजी तौर पर इस्तेमाल के लिए इजाजत नहीं है. पारुल शर्मा का कहना है कि कार का आकार बड़ा है, जिसमें वह जरूरी बदलाव कर काजल के जरूरत के लायक बना सकता है. इसलिए वह चाहता है कि उसे कार खरीदने की इजाजत दी जाए.
ये भी पढ़ें :घर पर हुए हमले पर स्वाति मालीवाल ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- कठोर कार्रवाई हो
दिल्ली महिला अयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली परिवहन विभाग को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की तरफ से परिवहन विभाग को कहा गया है कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और काजल को कार खरीदने की इजाजत जल्द से जल्द दी जाए.
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड: केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत