दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बची हैं 5-6 दिन की वैक्सीन, हर महीने 80-85 लाख डोज की जरूरत: सीएम केजरीवाल - दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का काम हो रहा है और इसे आगामी दिनों में 3 गुना बढ़ाने जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली को हर महीने 80 से 85 लाख डोज वैक्सीन चाहिए. दिल्ली के पास अभी मात्र 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची है.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल

By

Published : May 8, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वैक्सीनेशन के मुद्दे पर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. 45 साल से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण जारी है. मैंने खुद कई स्कूलों में दौरा किया, युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह है. युवा बड़ी संख्या में टीका लगवाने आ रहे हैं, और सेंटर्स पर की गई सरकार की व्यवस्था से बहुत खुश हैं.

सीएम केजरीवाल
फरीदाबाद-सोनीपत से भी आ रहे लोग

सीएम केजरीवाल ने बताया कि लगभग 100 स्कूलों में अभी वैक्सीनेशन जारी है, इसे आगामी दिनों में तीन गुना बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संख्या अब 250-300 हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी हर दिन करीब एक लाख लोग टीका लगवा रहे हैं. इनमें दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी लोग शामिल हैं. बहुत लोग दिल्ली में टीका लगवाने के लिए फरीदाबाद, सोनीपत, गाजियाबाद आदि जगहों से भी आ रहे हैं.

डेढ़ करोड़ लोग हैं वैक्सीन लगवाने के पात्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां वैक्सीन की बहुत कमी है. हमने 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए बड़ी संख्या में वैक्सीन डोज चाहिए. सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है, इनमें से एक करोड़ लोग 18-45 आयुवर्ग के हैं. 50 लाख 18 साल से कम के हैं और 50 लाख 45 साल से ज्यादा के हैं. यानी कुल डेढ़ करोड़ लोग 18 साल से ज्यादा के हैं, जिन्हें वैक्सीन दी जा रही है.

दिल्ली को है 3 करोड़ डोज की जरूरत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन डेढ़ करोड़ लोगों के लिए 3 करोड़ डोज वैक्सीन चाहिए. अभी तक दिल्ली सरकार को सिर्फ 40 लाख डोज वैक्सीन ही मिली है. यानी अगले 3 महीने में हमें 2 करोड़ 60 लाख डोज वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि महीने के अनुसार बात करें, तो हर महीने 80-85 लाख डोज वैक्सीन दिल्ली को चाहिए, तभी हम पूरी आबादी को 3 महीने में वैक्सीन लगा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:-टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

हर दिन लगानी होगी 3 लाख डोज वैक्सीन

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए हर दिन 3 लाख वैक्सीन लगाने पड़ेंगे. 100 स्कूलों में अभी 1 लाख डोज वैक्सीन हर दिन लगा रहे हैं. हमें हर महीने अगर 80-85 लाख डोज वैक्सीन मिल जाए, तो 3 लाख डोज हम हर दिन वैक्सीन लगा सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में चूंकि एनसीआर के लोग भी वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं, इसलिए इससे ज्यादा डोज की ही जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:-अंबेडकर कोविड अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

तीसरी वेव से वैक्सीन ही बचा सकती है

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली को इतनी वैक्सीन मुहैया कराई जाए. सीएम ने इस दौरान कोरोना की तीसरी वेव का भी जिक्र किया. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा तीसरी वेव को लेकर दी गई चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए सबको वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है. उस दिशा में दिल्ली सरकार प्रयास कर रही है, हमें केंद्र की भी मदद चाहिए.

बच्चों के लिए भी जल्द तैयार हो वैक्सीन

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक मदद करती आई है, उम्मीद है कि आगे भी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बच्चों की भी बड़ी चिंता है. केंद्र सरकार और विशेषज्ञों से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी जल्द से जल्द वैक्सीन का इंतजाम करें, ताकि उन्हें भी सुरक्षित किया जा सके. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी सिर्फ 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details