दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव: अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मोगा और लुधियाना का करेंगे दौरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दो दिन के दौरे पर पंजाब पहुंचे. मोगा जाने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वे पंजाब के विकास और महिलाओं से जुड़ी केजरीवाल बड़ी घोषणा करेंगे.

अरविन्द केजरीवाल
अरविन्द केजरीवाल

By

Published : Nov 22, 2021, 1:40 PM IST

अमृतसर :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दो दिन के दौरे पर पंजाब पहुंचे. मोगा जाने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वे पंजाब के विकास और महिलाओं से जुड़ी केजरीवाल बड़ी घोषणा करेंगे. हालांकि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को लेकर कोई जवाब नहीं दिया.

सीएम केजरीवाल ने मोगा में पार्टी की बैठक में किसी बड़ी शख्सियत को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का संकेत दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मोगा के बाद लुधियाना जाएंगे. यहां पर वह ऑटो चालकों से बातचीत करने के साथ उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इससे पहले रविवार को केजरीवाल ने उत्तराखंड के अपने दौरे में हरिद्वार में टैक्सी चालकों के साथ विचार-विमर्श किया था.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में आप सरकार बनने पर शुरू करेंगे तीर्थ यात्रा योजना : केजरीवाल

वहीं अमृतसर पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों को विकास करने वाली स्थिर सरकार की जरूरत है. व्यापार-रोजगार और विकास पर काम करने वाली स्थिर सरकार की जरूरत को आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी पूरे विजन के साथ चलती है. बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य काम करती है. दिल्ली के व्यापारियों की तरह पंजाब के व्यापारियों का विकास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details