दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICC Cricket World Cup 2023 के मैचों पर सट्टा लगाते दो सटोरिए गिरफ्तार, देहरादून पुलिस को बताया कैसे कमाते हैं लाखों

Betting on 2023 cricket world cup इन दिनों 2023 क्रिकेट विश्व कप का खुमार खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है. लोगों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी का सट्टेबाज भी खूब लाभ उठा रहे हैं. शॉर्ट कट रास्ते से पैसे कमाने के चक्कर में विश्व कप क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. देहरादून पुलिस ने दो ऐसे ही सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों ने पुलिस को बताया है कि वो कैसे एक मैच पर सट्टा लगाकर लाखों रुपए कमाते हैं.

ICC Cricket World Cup 2023
देहरादून सट्टेबाजी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 7:00 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): थाना रायपुर पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड से की गई है. पुलिस ने आरोपियों से सट्टे लगाने में प्रयोग 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सट्टेबाजी के आरोपियों के तीन बैंक खातों में जमा सट्टे की धनराशि एक लाख चौरासी हजार रुपये को फ्रीज कराया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में जुआ अधिनयम का मुकदमा दर्ज है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार: थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड के किनारे एक घर के पास कुछ व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं. इस सूचना पर थाना रायपुर पुलिस ने टीम गठित कर लक्ष्मी देवी स्कूल के पास पहुंची तो एक सुनसान घर के बाहर खड़े दो व्यक्ति मोबाइल में सट्टे के पैसों के लेनदेन की बात करते मिले. दोनों को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया.

सट्टेबाजों के तीन बैंक खाते फ्रीज: पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद खान और सलीम बताया. दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आनलाइन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 03 मोबाइल फोन व 4,000 रुपए बरामद किये गये. आरोपियों से पूछताछ में उनके तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. इन खातों में सट्टे के कारोबार से अवैध रूप से कमाए गए 184,000 रुपए की धनराशि मिली. पुलिस द्वारा खातों को फ्रीज कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ऐसे खिलाते थे क्रिकेट पर सट्टा: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि दोनों आरोपी पार्टनर हैं और मोबाइल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साइट पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हैं. दोनों अपने नीचे के लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं. आरोपियों द्वारा गो एक्सचेंज की आईडी और लिंक शैलेन्द्र नाम के व्यक्ति से आँनलाइन ली गयी है. दोनों सट्टेबाजी के आरोपी फोन कर शैलेन्द्र से अपनी गो एक्सचेंज की आईडी में प्वाइंट डलवाते हैं. आरोपियों को 25,000 रुपए में एक लाख प्वाइंट मिलते हैं. जिन्हे आगे लोगों को ऑनलाइन एक रुपए में एक प्वाइंट बेचकर लाभ कमाते हैं. जिन लोगों को ये दोनों प्वाइंट बेचते हैं अपनी गो एक्सचेंज की आईडी से क्रिकेट मैच में टीम पर प्वाइंट लगा कर सट्टा खेलते हैं. उनके हारने या जीतने पर भी आरोपियों को कमीशन मिलता है और जो भी प्रॉफिट होता है उसे आधा-आधा बांट लेते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे तीन सटोरी गिरफ्तार, अभी तक लगवा चुके 2 करोड़ से ज्यादा का सट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details