देहरादून :उत्तराखंड में तेजी से साइबर क्राइम पांव पसार रहा है. साइबर ठगी राज्य में सबसे बड़े आर्थिक अपराध के रूप में सामने आया है. पिछले 15 दिन में पांच अलग-अलग शिकायतकर्ताओं से 5.72 करोड़ की धोखाधड़ी की जा चुकी है. इन पांच मामलों में सबसे बड़ा मामला हल्द्वानी के किसान से बीमा पॉलिसी के नाम पर 3.50 करोड़ रुपए की ठगी है. साइबर ठगी के इन सभी मामलों में साइबर क्राइम पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
किसान को मोटा मुनाफा का लालच
बता दें कि, पिछले 15 दिन में उत्तराखंड में साइबर धोखाधड़ी से जु़ड़ा सबसे बड़ा मामला हल्द्वानी के रहने वाले एक किसान चंद्र प्रकाश जोशी से जुड़ा है. साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया कि उन्होंने काफी समय पहले रिलायंस कंपनी में एक बीमा पॉलिसी कराई थी. कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों ने उनसे मोबाइल पर संपर्क कर उनकी बीमा पॉलिसी के अंतिम प्रीमियर को जमा कराने और पॉलिसी की रकम को मार्केट में लगा कर मोटा मुनाफा का लालच दिया.
शिकायतकर्ता किसान चंद्र प्रकाश जोशी ने तहरीर में ये भी बताया कि अपराधियों ने उनकी बीमा पॉलिसी के रुपए दिलाने और बाजार में रुपए लगाकर बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 3.50 लाख की धनराशि धोखे से अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया गया. धोखाधड़ी की बात समझ आने पर शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश जोशी द्वारा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके तहत इस पूरे धोखाधड़ी के मामले में इंस्पेक्टर ललित जोशी के नेतृत्व में एक टीम इस धोखाधड़ी की विवेचना कर रही है.
₹15000 का डॉगी 66 लाख में
दूसरा मामला देहरादून के मोथरोवाला से जुड़ा है. जहां एक महिला शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दिये अपने तहरीर में बताया है कि वो अपनी बेटी के जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए Just Dial नंबर पर संपर्क कर कुत्ते के बच्चे खरीदने का ऑर्डर दिया. मोबाइल से ऑर्डर देने के दौरान सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कुत्ते की बच्चे की कीमत ₹15000 बताई. इसी दौरान अज्ञात फोन कॉलर द्वारा महिला को ऑनलाइन पेमेंट के झांसे में लेकर कुत्ते के बच्चे का एडवांस भुगतान और शिपिंग चार्जेस के नाम पर 66 लाख 39 हजार 600 रुपए अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तों की जांच पड़ताल कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.