तेजपुर:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल के तवांग में मंगलवार को सेना के कैंप में शस्त्र पूजा की. इससे पहले उन्होंने विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं. वह विजयदशमी के अवसर पर भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बुम-ला दर्रे पर सेना के साथ बातचीत की. वह सैनिकों के साथ दशहरा पर्व पर आयोजित समारोह में शामिल हुए और उनके साथ शस्त्र पूजा की. इससे पहले सोमवार को वह असम के तेजपुर पहुंचे. यहां वह सेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर कहा कि आतंकियों के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो चाहिए.
रक्षा मंत्री ने कहा,'भारतीय सेना की जीत पूरी दुनिया में मशहूर है.' राजनाथ सिंह ने तेजपुर सेना शिविर में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी है और भारतीय सेना के साहस और बहादुरी के कारण 2024 से 2027 के बीच तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को तेजपुर वायुसेना अड्डे पर पहुंचे. रक्षा मंत्री तेजपुर के मेघना स्टेडियम पहुंचे और सेना के अधिकारियों और जवानों के बीच खाना खाया. उन्होंने कहा कि वह विजय दशमी का हर दिन सेना के साथ बिताते हैं. इस दौरान उन्होंने देश की सेना की वीरता को दोहराया.