नई दिल्ली :राजधानीदिल्ली में जहां हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मौत के मामले में भी तेजी देखी जा रही है. बीते दिन करीब पांच महीने बाद एक दिन में कोरोना की वजह से 79 लोगों की मौत हो गई. बीते एक हफ्ते का आंकड़ा देखें, तो दिल्ली में 400 से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.
अक्टूबर में हर दिन औसतन 44 मौत
नवंबर महीने की शुरुआत से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. अगर 1 से 7 नवंबर तक का आंकड़ा देखें, तो इस दौरान 401 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं, यानी औसतन हर दिन 57 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 7 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच मौत का औसत 44 से ज्यादा है. इस दौरान बीते एक महीने में 1337 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई है.
जून में सबसे ज्यादा मौत
यह आंकड़ा सितंबर की तुलना में ज्यादा है. सितंबर महीने में दिल्ली में 917 मौतें हुईं थीं. हर दिन होने वाली मौत के हिसाब देखें, तो अब तक जून महीने में यह संख्या सबसे ज्यादा रही है. गौरतलब है कि जून में दिल्ली कोरोना की गंभीर चपेट में थी, तब एक समय संक्रमण दर 30 फीसदी पर पहुंच गई थी, वहीं, मौत की दर 7 फीसदी को पार कर गई थी. कोरोना से पूरी दिल्ली में अब तक 6912 लोगों की मौत हुई है और इसमें से 2269 मौत केवल जून में हुई थी.
अगस्त में हुई थी 455 मौतें
वहीं, जुलाई में 1221 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी थी. किसी भी एक महीने में हुई मौत का सबसे कम आंकड़ा अगस्त का है. एक अगस्त से 30 अगस्त के बीच दिल्ली में 455 मौतें हुईं. यानी आंकड़ों के स्तर पर बात करें, तो पूरे अगस्त महीने में दिल्ली में कोरोना के कारण जितनी मौत हुई है, करीब उतने लोगों को नवंबर के पहले सप्ताह में ही जान गंवानी पड़ी है. हालांकि, सरकार मौत की दर की तुलना कर निश्चिन्त है.