नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 22 नवंबर को पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ भजनपुरा थाने में पहुंची. पीड़िता की मां और बहन ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. उन्होंने बताया कि इस जघन्य कांड को अंजाम देने वाला उनके इलाके का रहने वाला रिहान है.