दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीसी अनंतनाग का अधिकारियों को सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश - जम्मू कश्मीर के अनंतनाग

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने सभी सरकारी अधिकारियों को सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है.

राष्ट्रीय ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज

By

Published : Mar 26, 2021, 8:04 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में उपायुक्त पीयूष सिंगला ने सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जम्मू कश्मीर के दक्षिण जिले के सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं.

डीसी अनंतनाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आदेश के अनुसार सभी जिला / क्षेत्रीय प्रमुखों / तहसील / ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के भीतर जिले भर के सभी सरकारी कार्यालयों / भवनों पर सकारात्मक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.

निर्देश की कॉपी

साथ ही सभी जिला प्रमुखों को दैनिक आधार पर सूचना प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया है.

पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पानी की आपूर्ति पर बनाए रखने के दिए निर्देश

डीसी कार्यालय द्वारा सरकार के परिपत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details