मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे प्रवीण मिश्रा और अभिषेक सिंह की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है. दोनों को 2011 में बिल्डर प्रदीप ढोकलिया (Pradeep Dhokalia) के बॉडीगार्ड की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों को मुंबई सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
महाराष्ट्र : प्रदीप ढोकलिया बॉडीगार्ड हत्याकांड में दाऊद के गुर्गों की सजा बरकरार
बंबई उच्च न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे प्रवीण मिश्रा और अभिषेक सिंह की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है. पढ़ें पूरी खबर...
बंबई उच्च न्यायालय
पढ़ें :NCB ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया
बता दें, दोनों ने सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी. न्यायमूर्ति साधना जाधव और न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों और सबूतों की जांच के बाद अदालत के फैसले को सही ठहराया गया. इस आधार पर बंबई उच्च न्यायालय ने आरोपी की ओर से दायर याचिका खारिज कर गई.