गया : जिले में एक महिला अपने ससुर से ही भिड़ गई. उसे पटखनी देकर उसके हाथ से पिस्टल (Pistol) छीन लिया. खेत में काफी देर तक दोनों के बीच पिस्टल लेने और छीनने की जद्दोजहद होती रही. बाद में अन्य लोग पहुंचे.
बता दें कि बहू खेत में काम कर रही थी. ससुर और उसके बेटे महिला की हत्या की नीयत से आए थे. दरअसल जमीन विवाद (Land Dispute) में यह सारी घटना हुई. मामला बोधगया (Bodhgaya) थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के अम्मा टोला लोहरा का है. गांव के लोगों ने बताया कि कई महीनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.
बता दें कि चचेरे ससुर और उसके बेटे खुलेआम पिस्टल लेकर खेत में काम कर रही बहू सरस्वती देवी और उनके पति की हत्या करने पहुंचे थे. लेकिन महिला अपनी जान की परवाह किए बगैर चचेरे ससुर और उसके बेटों से खेत में ही भिड़ गई. कीचड़ से सने खेत में ही उन्हें पटक कर पिस्टल छीन लिया. उसका पति मोबाइल से वीडियो बनाता रहा. हालांकि वहां पर मौजूद और कुछ लोगों ने ससुर और उसके बेटों को वहां से भगाया. घटना के बाद महिला ने चचेरे ससुर से छीनी गई पिस्टल को बोधगया थाने को सौंप दिया.