ईटीवी भारत डेस्क :सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ (Love rashifal) को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का लव राशिफल (Daily Love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Love horoscope. दैनिक भविष्यवाणी.
मेष राशि -आज आपका दांपत्यजीवन सुखमय रहेगा. कहीं बाहर घूमने-फिरने या मनपसंद भोजन मिलने का योग है. प्रिय व्यक्ति के साथ प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. आर्थिक लाभ और वाहन सुख की संभावना है. वाद-विवाद से दूर रहना हितकर है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना हुआ है.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि -आज आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना पड़ेगा. किसी की हंसी उड़ाने से आप परेशान हो सकते हैं. किसी बात पर गलतफहमी होने से उलझन बढ़ेगी. मनोरंजन और मौज-शौक के पीछे धन खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी. मन के आवेग के कारण कुछ कठिनाई हो सकती है. आज आप हर जगह चौकन्ने बने रहें. मानसिक तनाव रहने से किसी काम में मन नहीं लगेगा.
मिथुन राशि -नए काम-रिश्तों की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल नहीं है. जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. चर्चा, वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी.
कर्क राशि -फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और सगे संबंधियों के साथ चर्चा और विवाद हो सकता है. नींद नहीं आएगी. सार्वजनिक रूप में स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें. पर्यटन स्थल पर घूमने जाए तो सावधानी रखें. आपको आज आलस्य और भय का अनुभव होगा. मन में हताशा छा जाएगी. सीने में कोई पीड़ा या तकलीफ हो सकती है.
जय श्रीकृष्ण :जो व्यक्ति कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह...
सिंह राशि -आज तन और मन से स्वस्थ और खुश रहेंगे. पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. छोटी यात्रा होगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति की निकटता से आपको खुशी होगी. प्रेम संबंधों में घनिष्ठता आएगी. आर्थिक लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.
कन्या राशि -किसी बात को लेकर मन उलझन में रहेगा. नकारात्मक विचारों से मानसिक अस्वस्थता रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव हो सकता है. अनावश्यक खर्च होगा. चर्चा के दौरान विवाद से बचें. किसी यात्रा की संभावना है. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है.