CWG 2022: विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
निकहत ने मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है. निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीता है.
commonwealth games 2022
बर्मिंघम:विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट मुक्केबाजी का फाइनल मुकाबला जीतकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. 26 साल की जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल को फाइनल में हराया.