नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण पिछले हफ्ते परीक्षा रद्द होने से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) 24 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर ने कहा, 'दूसरे चरण में चार से छह अगस्त को होने वाली परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी वजहों से कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले, हमने घोषणा की थी कि परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी. एनटीए ने प्रभावित अभ्यर्थियों को इन तारीखों के अलावा अन्य तारीखें चुनने का विकल्प भी दिया था.'
उन्होंने कहा, 'कुल 15,811 अभ्यर्थियों ने 12 से 14 अगस्त, 2022 से अलग तारीखें रखने का अनुरोध किया. इसी तरह कई अभ्यर्थियों ने उक्त तारीखों पर परीक्षा न कराने का अनुरोध किया था क्योंकि इस दौरान कई त्योहार आ रहे हैं. साथ ही कई अभ्यर्थियों ने तारीख या शहर में बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि दूसरे चरण (चार से छह अगस्त तक) में उन्हें आवंटित किए गए शहर उनके लिए उपयुक्त नहीं थे.'
एनटीए अधिकारी ने कहा कि अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच कराई जाएगी तथा परीक्षा से पहले नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को पहले दिए गए कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त को कराई जाएगी. पराशर ने कहा, 'एनटीए ने विशेष शिकायत निवारण ई-मेल भी बनाया है. अगर अभ्यर्थियों को विषय संयोजन, माध्यम और प्रश्नपत्र से संबंधित कोई समस्या है तो वे ईमेल कर सकते हैं. अपनी शिकायत भेजते समय वे आवेदन संख्या का जिक्र जरूर करें.'