दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समोसे पर संग्राम : दो भाइयों को दबंगों ने मारी गोली, एक की मौत - सकला गांव

बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने पैसों के विवाद को लेकर दो भाइयों को गोली मार दी. घटना में एक भाई की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

criminal
criminal

By

Published : Mar 9, 2021, 3:12 PM IST

रोहतास :बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोहतास में समोसे के पैसे के विवाद में मिठाई व्यापारी दो भाइयों को गोली मार दी गई.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामला काराकाट इलाके के सकला गांव का है.

इस घटना में बड़े भाई 26 वर्षीय रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई अरुण कुमार का इलाज विक्रमगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है.

दबंगों ने दो भाइयों को मारी गोली.

घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है की समोसे के पैसे को लेकर दबंगों का दुकानदारसे विवाद हो गया था. इस विवाद में गांव के ही दो दबंगों ने दुकान पर आकर दो सगे भाइयों को गोली मार दी.

गोली लगने से बड़े भाई रौशन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल अरुण की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

एक अपराधी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.

बता दें कि मिठाई दुकानदार नत्था बिगहा का रहने वाले हैं.

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details