गया : बिहार-झारखंड और हरियाणा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी गया पुलिस की टीम के द्वारा की गई है. यह अपराधी गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बीते 15 जून को गया के डोभी में एक लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार को इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी बंगाल से गिरफ्तार, 2021 चल रहा था फरार
15 जून को हुई थी सीएसपी संचालक से लूट की घटना :गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में बीते 15 जून को सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना हुई थी. अपराधियों ने सीएसपी संचालक के 1 लाख 22 हजार रुपए, मोबाइल, कागजात आदि लूट कर फरार हो गए थे. घटना को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया था और इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.
विशेष टीम ने कुख्यात को दबोचा :विशेष टीम इस घटना के बाद लगातार कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में टेक्निकल सेल की मदद से चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई और एक अपराधी सुरेश कुमार उर्फ लिट्टी चोखा पिता दशरथ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया. यह डोभी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया गया है.
कई राज्यों में घटना को दिया है अंजाम :गिरफ्तार सुरेश कुमार उर्फ लिट्टी चोखा ने कई राज्यों में लूट की घटना की है. पुलिस के अनुसार इसका अपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ बिहार के गया के अलावे झारखंड के हंटरगंज और हरियाणा राज्य में प्राथमिकी दर्ज है. इसकी तलाश विभिन्न राज्यों की पुलिस को भी थी. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.
''बिहार झारखंड और हरियाणा में लूट की घटनाएं करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार सुरेश कुमार उर्फ लिट्टी चोखा गया जिले का रहने वाला है. इससे पूछताछ की गई है. यह कुख्यात अपराधी है. इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है. लूट की घटना में शामिल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- हिमांशु कुमार, सिटी एसपी, गया