मुजफ्फरपुर : बिहार में लड़कियां अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती मरीज के अटेंडेंट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. पीड़िता (16 वर्ष) के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर SKMCH में मरीज के अटेंडेंट से दुष्कर्म :बुधवार रात हुई घटना की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़िता का मेडिकल जांच करा रही है. पीड़िता के परिजनों ने एक युवक का नाम पुलिस को बताया है. पीड़िता के परिजनों की मानें तो ''लड़की अस्पताल में टहल रही थी तभी आरोपी युवक वहां पहुंच गया और अंधेरे का फायदा उठाकर उसे बिल्डिंग के पीछे निर्माणाधीन भवन में ले जाकर हत्या की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया.''
बेटी को अस्पताल के पीछे बेसुध पड़ा देखा :बताया जाता है कि गुरुवार सुबह काफी देर तक जब लड़की को परिजनों ने नहीं देखा तो उसकी खोजबीन की. काफी देर तक ढूंढने के बाद अस्पताल के पीछे जब उनकी नजर बेसुध पड़ी बेटी को देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज से वहां काफी भीड़ जुट गई. इसके बाद एसकेएमसीएच अस्पताल में ही लड़की को भर्ती करयाा गया. परिजनों ने एसकेएमसीएच ओपी में इसकी शिकायत दी.