अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार शाम छात्रों ने प्रदर्शन किया. पिछले कई दिनों से छात्र एएमयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, छात्रसंघ चुनाव की मांग जब नहीं मानी गई तो छात्रों ने हंगर स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है. छात्रों ने डाक पॉइंट से लेकर बाबे सैय्यद गेट तक प्रदर्शन किया. इस दौरान एएमयू इंतजामिया और थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर मौजूद थी.
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से छात्र बाबे सैयद गेट पर धरना दे रहे हैं. सर सैयद डे पर छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट को बंद रखा था और यूनिवर्सिटी प्रशासन से अलग सेलिब्रेशन किया था. इस दौरान उन्होंने सेव एएमयू के नारे लगाए थे. छात्रों का कहना है कि एएमयू इंतजामिया स्टूडेंट यूनियन की घोषणा नहीं कर रही है. इस सिलसिले में कार्यवाहक कुलपति को अल्टीमेटम दिया है. हालांकि, कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज छात्रों से मिलने नहीं आए. इस दौरान छात्र कुलपति आवास की दीवार पर नोटिस चिपकाने पहुंच गए तो एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम छात्रों की बात सुनने के लिए पहुंचे.
छात्र आमिर ने बताया कि अगले 48 घंटे में स्टूडेंट यूनियन की डेट नहीं मिलती है तो छात्र हंगर स्ट्राइक पर जाएंगे. विश्वविद्यालय में कंपलीट क्लास बायकाट की मुहिम चलाएंगे. जब तक एएमयू में स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन नहीं हो जाएगा, विश्वविद्यालय में कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपना रखा है. अपनी कुर्सी और पावर का सुकून से आनंद ले रहे हैं. लेकिन, अब उनके आनंद लेने का वक्त खत्म हो गया है. स्टूडेंट अब जाग चुका है. एएमयू प्रशासन को स्टूडेंट की आवाज सुनाई पड़ेगी.