अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर में गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की खुरपी से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद वह दो साल के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर रख आया. पड़ोसियों ने बच्चे को बचा लिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
अलीगढ़ में पत्नी की हत्या कर पति ने दो साल के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर रखा, पड़ोसियों ने बचाया - अलीगढ़ की न्यूज
अलीगढ़ में पति ने खुरपी से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी और दो साल के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर रख आया. पड़ोसियों ने बच्चे को बचा लिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Etv Bharat
इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि मौलाना आजाद नगर में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आसिफ ने अपनी पत्नी हिना को खुरपी से वार कर मार दिया है. आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतिका के परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ेंः लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत
Last Updated : Jul 27, 2023, 4:33 PM IST